कोंच(जलौन)कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह नगर पानी की टंकी के पास रहने बाले द्वारका प्रसाद कुशबाहा का अपना निजी मकान है और इस मकान में उनका सारा परिवार रहता है रोज की भाँति द्वारका प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी अपना घर का काम काज करके अपने कपडे धोने के बाद सुखाने के उद्देश्य से छत पर करीब 2 बजे दोपहर के आस पास डालने जा रही थी लेकिन पहले से लगी बिजली की फाइवर की लाइन में कट हो जाने के कारण भीगा कपडा डाला कि वह करेंट की चपेट में आ गयीं करेंट लगने के कारण मुन्नी देवी चिल्लाने लगी तभी उनकी पुत्र बधू प्रीति पत्नी दिनेश कुशबाहा उनको बचाने दौड़ी लेकिन बचा नहीं पायी और वह खुद झुलस गयीं आनन फानन में भारी भीड़ उनके घर।पर इकठ्ठा हो गयी और सास बहू को परिजन नगर के जी बी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मुन्नी।देवी को मृत घोषित कर दिया और बहु प्रीति को गंभीर हालत को देखते हुये उपचार किया जा रहा है इस घटना को लेकर पूरे मुहल्ले में गमगीन माहोल देखा गया है।
अभिषेक कुशवाहा जालौन