झांसी/मोंठ। एस. सी. /एस. टी. बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई झांसी द्वारा एक सामान्य बैठक जिलाध्यक्ष हेमंत गौतम द्वारा गुड सैफर्ड स्कूल कार्यालय प्रांगण में मोंठ एक बैठक आयोजित की गईl जिसमें एसोसिएशन की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गयाl जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार, महामंत्री सुखमान सिंह, संरक्षक महेश वर्मा, तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार को मनोनीत किया गयाl 8 व 9अप्रैल को कुशीनगर में होने वाले प्रान्तीय शिक्षक महाधिवेशन पर विस्तृत चर्चा की गईl कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने कियाl अंत में सभी का आभार व्यक्त लखनलाल गेंडा ने कियाl
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू मोंठ