कोंच(जालौन)तहसील सभागार में आयोजित तहसील के समस्त कोटेदारों की बैठक लेते हुये उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि सभी कोटेदार अपने अपने यहां अटैच कार्ड धारकों के आधार कार्ड एक सप्ताह के अंदर लिंक करा लें जो लोग इस कार्य में लापरबाही करेंगे उनके बिरुद्ध कार्य बाही की जायेगी कोटेदारों से कहा कि पात्र गृहस्थी या अंत्योदय कार्ड धारक हों अगर उनके आधार कार्ड लिंक नहीं है या चड़े नहीं है खाध सामग्री देते समय आधार कार्ड जरूर मांगे तभी सामग्री दें और खाध बितरण को सही ढंग से वितरित करें समय से अपनी अपनी दुकाने खोले और समय से ही बंद करें साथ ही जो लोग अपात्र है उनके कार्ड निरस्त कराने के लिये आगे आएं उन्होंने कहा कि खाध बितरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरबाही नहीं होनी चाहिये इस अवसर पर तहसीलदार भूपाल सिंह क्षेत्रीय खाध अधिकारी रामस्वरूप प्रजापति कोटेदार अतुल चतुर्वेदी करन सिंह यादव भास्कर सिंह माणिक राम मोहन अग्रवाल मन सिंह चौहान सतीश चंद्र छावला के के गुप्ता प्रथम राजेन्द्र प्रसाद अरुसिया के के गुप्ता सेकेण्ड राकेश अवस्थी शिवानी मिश्रा गिरजा देवी महेंद्र राठौर गया राठौर रूपा देवी वर्मा राजेन्द्र वर्मा प्रेम नारायण वर्मा अमर चंद्र अहिरवार प्रेम नारायण वर्मा संतोष वर्मा राम विहारी रेजा मधु सोनी प्रदीप पटेल चमर्सेना अरविन्द पटेल ताहर पुरा बालादीन रजक पड़री गोविन्द सिंह तीतरा सीताराम खेरी साविता देवी सुनाया महेश कुमार अंडा जगदीश प्रसाद और जहान सिंह सहित गुड्डू तूमरा महेंद्र झा हिदायत अली आविद अली कई कोटेदार कर्मचारी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन