एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दो हिस्सों में बंट गया शरीर

बरेली। बुधवार की देर रात बरेली जंक्शन पर जल्दबाजी के चक्कर एक युवक की जान चली गई। ट्रेन छूटने पर दौड़कर पकड़ते समय युवक का पैर फिसल गया और वह पटरियों पर जा गिरा। पहियों के नीचे आने की वजह से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत गई। फिलहाल जीआरपी ने पंचनामा भर शव के लिए पोस्मार्टम को भेज दिया है। जीआरपी के मुताबिक युवक की शिनाख्त शैलेश यादव (35) के रुप में हुई है। आपको बता दें कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले शैलेश यादव इन दिनों बरेली के इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी में रह रहे थे। शैलेश के पिता चंद्रिका सिंह रेलवे में लोकोपायलट की पोस्ट से रिटायट है। उन्होंने बताया कि शैलेश बुधवार शाम लखनऊ की तरफ जानवर खरीदने के लिए जा रहा था। साथ मे और भी तीन-चार साथी थे। उसे प्रयागराज संगम उद्योग नगरी हरिद्वार से जाना था। साथी पहले ही ट्रेन में चढ़ गए। मगर शैलेश ट्रेन में नहीं चढ़ पाया। ट्रेन चल पड़ी तो शैलेश ने दौड़कर ट्रेन पकड़नी चाही। मगर उसका पैर फिसल गया और वह पटरियों पर जा गिरा। पटरियों पर गिरने की वजह से ट्रेन के पहिए उसे काटते हुए निकल गए। शैलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि शैलेश की जेब मे यात्रा का कोई टिकट नहीं मिला। मगर परिवार वालों का कहना है कि वह जानवर खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। जिसकी वजह से अब उसकी मौत पर भी सवाल खड़े हो गए है। हालांकि जीआरपी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बहराहाल परिवार में मौत की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।