सेंट जेवियर्स स्कूल मे तीन शिक्षकों ने छात्र की बुरी तरह की पिटाई, हुआ हंगामा

बरेली। जिले के थाना कैंट में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मे प्रधानाचार्य और 2 शिक्षकों पर कक्षा 11 के छात्र की बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगा है। शिक्षकों ने जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन भी दवाई। उसकी गर्दन पर अंगुलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। वजह थी, बच्चे ने क्लास रूम में अपने दोस्त को गाली दी थी। छात्र के समर्थन मे उसके साथियों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। आपको बता दें कि चनहेटा का रहने वाला एक छात्र भूपेश इलाके के सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। उसने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह स्कूल पहुंचा तो क्लास में एक शिक्षिका आई। उन्हीं की उपस्थिति मे छात्र ने अपने दोस्त को गाली दे दी। जिसकी वजह से वह गुस्सा हो गई। आरोप है कि उन्होंने भूपेश को दो थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने स्कूल के ही शाहरूख नाम के शिक्षक को बुला लिया। वह उसे प्रिसिंपल आकाश शुक्ला के कमरे में लेकर गए। पूरी बात बताने के बाद छात्र ने माफी भी मांगी। मगर स्कूल प्रिसिंपल ने उसे स्कूल से जाने के लिए बोल दिया। छात्र ने बताया कि जब वह स्कूल से जाने लगा तो प्रिंसिपल उठकर आए और उसकी गर्दन दबाकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अन्य दो शिक्षक शाहरुख और राहुल ने भी उसे मारना शुरू कर दिया। अपने बचाव में भूपेश ने हाथ उठाया तो एक शिक्षक के लग गया। इससे शिक्षक और भी ज्यादा भड़क गए। छात्रों ने बताया कि इसके बाद मैदान में भूपेश को गिराकर तीन लोगों ने बुरी तरह से पीटा। उसकी गर्दन को इतनी तेजी से दबाया कि घंटों बाद भी उस पर निशान पड़े रहे। साथी छात्रों ने भूपेश को बचाने का प्रयास किया तो स्टाफ ने उन्हें भगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी स्कूल प्रबंधन का ही पक्ष लेने का आरोप लगा है। स्कूल प्रबंधन ने काफी देर तक मीडिया को भी स्कूल मे प्रवेश नहीं करने दिया। भूपेश को भी काफी डराया धमकाया गया। भूपेश की दादी ही उसकी परवरिश करती है। आस-पड़ोस के लोगों का कहना था कि वह बेहद सीधा लड़का है। थाना कैंट प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि छात्र और शिक्षकों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया। फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर नही मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।