बिहार – वैशाली जिले के महुआ प्रखंड स्थित फुलवरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (पूर्वी) में #उज्जवला_दिवस पर ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया!
जिसमे प्रधानमंत्री एल० पी० जी० पंचायत के मुख्य बिन्दुओ पर विस्तार रूप से बताया गया!
प्रायोगिक ढंग से अग्नि सुरक्षा के गुर भी सिखाये गये!
सुरक्षित,तत्काल व भरोसेमंद, धुंआ रहित,वायु प्रदूषण में कमी के साथ-साथ सस्ते ईंधन के कारण बेहतर आय के अवसर व जीवन स्तर में सुधार की बिन्दुओ पर बिशेष रूप से बताया गया!
मौके पर फुलवरिया पंचायत के मुखिया मुन्ना सरकार ,महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन,महुआ इंडेन के डायरेक्टर श्रीमती मीतु सिंह जी,ई० प्रकाश कुमार चंदन सोशल मीडिया प्रभारी छात्र लोजपा वैशाली,राजेन्द्र राय पूर्व सरपंच,संजय कुमार सिंह,प्रमुख श्रीमती सरस्वती देवी,शांतनु कुमार,दीपक कुमार,प्रवीण कुमार,समाजसेवी श्रीमती सरिता कुमारी,रणविजय सिंह,रत्नेश कुमार राज,छात्र लोजपा वैशाली के जिला उपाध्यक्ष रंजीत चौधरी जी,रणविजय कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार