बरेली। शुक्रवार को जीएसटी विभाग की टीम ने प्रेमनगर मे इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान पर छापा मारा। सुबह से देर रात तक जांच के बाद मौके पर ही व्यापारी से 15 लाख रुपये का जुर्माना जमा कराया गया। जांच मे खुलासा हुआ कि फर्जी फर्म बनाकर फर्जी बिल जारी किए जाते थे। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने की कर चोरी पकड़ी गई है। डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर अवधेश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को प्रेमनगर स्थित इलेक्ट्रिकल गुड्स विक्रेता और सप्लायर अशोक इलेक्ट्रिकल्स एवं होम डेकोर की दुकान पर छापा मारा गया। बताया कि इलेक्ट्रिकल सामानों की बिक्री ठेकेदारों को की जाती है। जांच में पता चला कि हर साल करीब 15 करोड़ रुपये का व्यापार किया जाता है लेकिन अत्यधिक मूल्य संवर्धन व्यापार होने के बावजूद लगभग सभी देय कर का समायोजन आईटीसी से किया जा रहा था। जांच में मिला कि व्यापारी की ओर से दिल्ली में सरकुलर ट्रेडिंग के माध्यम से जीएसटी चोरी के लिए फर्जी फर्मों से फर्जी बिल बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच मे पाए गए तथ्यों के आधार पर व्यापारी ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए मौके पर ही 15 लाख रुपये डीआरसी-3 के माध्यम से जमा कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच अभी चल रही है। व्यापारी की ओर से कितने की कर चोरी की गई है। यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव