शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र आरएसएस के कार्यालय पर हमला। आरएसएस महानगर प्रचारक और कार्यकर्ताओं को पीटा गया। आरएसएस. कार्यालय की दीवार पर टायलेट करने का विरोध करने पर हुआ बवाल। हमले की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेता भी पहुंचे आरएसएस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात पुलिस की मौजूदगी में आरएसएस. महानगर प्रचारक को पीटने का आरोप थाने पर जमा हुई लोगों की भीड़ आरएसएस कार्यालय पर हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। थाना सदर बाजार के टाउन हॉल स्थित आरएसएस. कार्यालय की घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हाल में बुधवार की रात कुछ लोगों ने आर एस एस कार्यालय की दीवार पर पेशाब करने को लेकर विवाद हो गया विरोध करने पर आरोपियों ने आर एस एस कार्यालय पर हमला कर दिया आरोपियों ने कार्यालाय पर पथराव किया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर