शाहाबाद हरदोई – कोतवाली शाहबाद के इलाके में आग लगने से बड़ी संख्या में जिंदा मुर्गे मुर्गिया जल गई। रविवार को कठमा गांव के पास बने एक पोल्ट्री फार्म में गैस सिलेण्डर से आग लग गई, जिससे बड़ी संख्या में मुर्गे मुर्गियों को और पोल्ट्री फार्म को आग ने अपने आगोश में समेट लिया।
जानकारी के अनुसार सईम पुत्र बरकतउल्ला निवासी ग्राम कठमा का गांव के पूरब मुर्गी फार्म हैं। रविवार को दिन के तीन बजे गैस सिलेण्डर से आग लग गई। आग के आगोश में मुर्गी फार्म सामने लगा देखते ही देखते बड़ी तादाद में मुर्गा मुर्गियों की मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि मुर्गी के चूजों को गरमी देनी पड़ती है इसलिए गैस सिलेण्डर जलाया गया था। वह धीर – धीरे जलता रहा इसी बीच अचानक उसमें आग लग गई। जिससे फार्म मालिक को काफी नुकसान होने की संम्भावना बताई जा रही है।
-राजपाल सिंह कुशवाहा, बिलग्राम हरदोई