आंवला मे वेल्डिंग के दौरान तेल का टैंकर फटा, आग लगने से ड्राइवर-हेल्पर झुलसे

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला मे अलीगंज बस अड्डा पर सोमवार की सुबह वेल्डिंग के दौरान टैंकर में चिंगारी से आग भड़क गई। इससे टैंकर फट गया। इससे उसका केबिन भी फट गया। इसमें बैठे ड्राइवर और क्लीनर दूर जाकर गिरे। दोनों आग से झुलस भी गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि टैंकर खाली था। थाना बिथरी चैनपुर के गांव सारीपुर निवासी गणेश उर्फ रवि कुमार आंवला के पेट्रोलियम डिपो का टैंकर चलाते हैं। उनके साथ बिथरी के ही सैदूपुर गांव निवासी ओमपाल हेल्पर के रूप में रहता है। बरेली में टैंकर से तेल उतारने के बाद दोनों लोग दोबारा तेल लेने आंवला डिपो जा रहे थे। रास्ते में ये लोग अलीगंज बस स्टैंड पर टैंकर मे वेल्डिंग कराने लगे। अचानक चिंगारी से टैंकर मे रहे डीजल ने आग पकड़ी और तेज आवाज से फट गया। टैंकर का एक हिस्सा ऊपर केबिन मे जाकर टकराया। जिससे केबिन मे भी आग लग गई। साथ ही इसमे बैठे ड्राइवर व हेल्पर दूर जाकर गिरे। तत्काल ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। दोनों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसडीएम आंवला, सीओ, इंस्पेक्टर व पुलिस के साथ ही इंडियन ऑयल के अधिकारी भी पहुंच गए। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। गनीमत रही कि टैंकर में तेल नही भरा था। वरना हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *