लखीमपुर- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खीरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है।यहां एक और जेहादी आज पुलिस की गिरफ्त में आया है।
*आरती की हिम्मत को सलाम*
सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के नाम से ID बनाकर लोगों को गुमराह करते रंगे हाथों युवक धरा गया । युवक का नाम बिलाल पुत्र अखलाक, निवासी हिदायत नगर बताया जाता है । जानकारी के अनुसार युवक आरती के नाम से फर्जी आइ डी बनाकर सैकड़ो लोगों से अश्लील वार्ता करता था। सोशल साइट पर कई एप्प पर आरती का फर्जी अकॉउंट बनाया हुआ था। इसी के साथ आरती का फोन नम्बर और फ़ोटो का भी गलत इस्तेमाल किया।आरती के फोन नम्बर पर तमाम फोन और मैसेज आने से घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को घर से दबोच लिया।
बिना डरे आरती खुलकर आयी सामने। हिन्दू जागरण मंच की टीम आरती के साथ दो दिन पूर्व कोतवाली गयी थी।
-कृष्ण कान्त मौर्य,लखीमपुर