मीरजापुर-मामला राजगढ़ चौकी क्षेत्र के राजगढ़ बाजार के समीप बुधवार को दोपहर 12:15 बजे मीरजापुर में ओ. के. मोटर्स से टाटा की नई कार लेकर सोनभद्र की टाटा एजेंसी में लेकर जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के मीरजापुर सोनभद्र हाईवे पर राजगढ़ बाजार के समीप बुधवार को 12:15 बजे के करीब मीरजापुर में स्थित ओ. के. टाटा मोटर्स एजेंसी से सोनभद्र से दूसरे टाटा एजेंसी में ले जाते समय समय अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई जिसमें सवार चालक पिंटू (24) निवासी मुहकुचवां थाना कटरा कोतवाली मीरजापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकराई:चालक की मौके पर मौत
