बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को एक टेंपो मीरगंज से सवारी भरकर फतेहगंज पश्चिमी जा रहा था। धनेटा से आगे पिपरिया पर पीछे से आ रही अज्ञात कार ने टेंपो में साइड मार दी। इससे अनियंत्रित होकर टेंपो रोड पर ही पलट गया। उसमें बैठे ओमप्रकाश निवासी चनेटा, इमरान फतेहगंज पश्चिमी, बब्लू और उसकी पत्नी रेशमा ठिरिया खुर्द समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने टेंपो को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायल प्राथमिक उपचार कराकर अपने घर चले गए।।
बरेली से कपिल यादव