फरीदपुर के परा मोहल्ले मे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिले मां-बेटी के शव, मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप

फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदुपर क्षेत्र के परा मोहल्ले में एक मकान में मां-बेटी के शव संदिग्ध हालात में पड़े मिले। महिला के बेटे की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से जहरीला पदार्थ भी मिला है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि मां बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के परा मोहल्ला के पुराना रामलीला के पास रहने वाले मुकेश शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा (37 ) व पुत्री हर्षिता ( 18 ) के शव संदिग्ध अवस्था में मकान के अंदर मिले। घटना की सूचना मोहल्ले वालों ने कल्पना के पति मुकेश को फोन कर दी तब मुकेश घर पहुंचे तो देखा दोनों के शव पड़े है। तत्काल मुकेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक कल्पना शर्मा के पति मुकेश शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी कल्पना और पुत्री अपनी मां के साथ मोहल्ला परा मे ही रहती थी। हालांकि उसका अपनी पत्नी से वर्षों से मनमुटाव चल रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश के बेटे की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। उनका पुत्र लवी, पत्नी कल्पना शर्मा, पुत्री हर्षिता शर्मा ही मकान पर थे। वही घटना के समय पुत्र भी घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने मृतका के पति मुकेश शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है घटना का सही खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वही मृतका की मां का रो रो कर बुरा हाल है और वह रो-रोकर अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगा रही है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक फरीदपुर के परा मोहल्ले में रहने वाली मां बेटी ने प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद मे जहर खा लिया। जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई। मौके से जहरीला पदार्थ भी मिला है। मौत की सही बजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।