50 हजार में बेची गयी महिला बरामद,महिला की खरीद फरोख्त करने में वाले महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार

*हरदोई में सामने आया ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला
*अरवल पुलिस ने मामले का किया खुलासा
*महिला की खरीदारी करने के बाद कमरे में बंधक बना कर रखते थे
*ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
*कन्नौज की रहने वाली है पीड़िता महिला

हरदोई -हरदोई मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है जहां एक महिला को एक युवक ने 50 में खरीद कर कमरे में बंधक बनाकर रखा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला को मुक्त कराया और इस पूरे मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण के बाद 164 के बयान आदि कराया जा रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में लगी है।इस प्रकरण में अभी कई लोगों के सामने आने की बात पुलिस कर रही है।एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अरवल थाना के परचोली गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला एक 7 माह का बच्चा जिसको मित्रपाल अपने घर में बंधक बनाए हुए हैं वह संदिग्ध है।इस सूचना पर पुलिस ने इस पूरे मामले में पड़ताल शुरू की तो पता चला यह महिला रूबी उर्फ पूजा पत्नी अली मोहम्मद निवासी ग्राम इब्राहिमपुर जनपद कन्नौज की है।इसको जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के बजरिया मोहल्ला निवासी नसीमा पत्नी सिराज ने जनपद फतेहगढ़ के रूपपुर मंगलपुर के निवासी मिट्ठू लाल के माध्यम से मित्रपाल को 50 हजार में बेचा है।
इस मामले में पुलिस ने मित्रपाल मिट्ठू लाल व नसीमा को गिरफ्तार कर पीड़िता रूबी उर्फ पूजा को बंधक मुक्त कराया।एसपी के मुताबिक महिला और उसके पति के परिजनों को बीमारी की हालत में लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान इन दोनों लोगों की मुलाकात हुई और यह मुलाकात दोस्ती के बाद प्यार में तब्दील हो गई जिसके बाद दोनों ने भागकर गाजियाबाद में शादी कर ली थी।बताया कि परिवार की मर्जी के बिना शादी करने के बाद वह गाजियाबाद में रहकर काम करने लगा था।
एसपी ने बताया करीब 1 महीने पहले अली मोहम्मद गाजियाबाद से यह कह कर घर चला आया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है।और कुछ दिन बाद उसने अपनी पत्नी को फोन करके बुलाया था कि वह मां की देखभाल करेगी और वह गाजियाबाद जाकर काम करेगा।एसपी ने बताया कि लेकिन जब रूबी उर्फ पूजा लखनऊ पहुंचे तो उसके पति ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद 2 दिन वह स्टेशन पर रुकी थी और वहीं पर कुछ महिलाएं मिली जिनमें शबनम भी थी जिससे इसने अपनी बात बताई इसके बाद शबनम इसे लेकर फर्रुखाबाद पहुंची थी। वहां पर शबनम ने इसे काम दिलाने की बात कही थी और कुछ दिन रखने के बाद शादी की बात भी की थी। जिसके बाद नसीमा ने उसे बेंच दिया था।एसपी का कहना है कि इस पूरे मामले में अभी और पड़ताल की जा रही है अभी कई लोगों के सामने आएंगे और जिम्मेदारी तय होने पर उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने इस पूरे मामले में अरवल पुलिस को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

– हरदोई से आशीष सिंह
9415739512

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।