25 हजार व 10 हजार के इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

सीतापुर- जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में अभियान चलाते हुए शातिर अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्राइम ब्रांच एवं जनपद के थाना पुलिस की संयुक्त टीमों को निर्देशित कर लगाया गया है।
इस क्रम में महेन्द्र प्रताप चौहान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी अपराध शाखा योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली मिश्रित की संयुक्त पुलिस टीम को आज महत्तवपूर्ण सफलता मिली। मुखबिर की सूचना के आधार पर नीमसार-कल्ली रोड पर ग्राम मढारी मोड थाना मिश्रित के पास सफेद रंग की कार में विगत ढाई वर्षों से फरार चल रहे थाना मिश्रित के लूट के मुकदमें में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी करनवीर सिंह उर्फ करन सिंह को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। जिसके कब्जे से करीब 30 लाख रू0 अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की अफीम द्रव अवस्था में बरामद हुई। पूछताछ में बताया की ये अफीम मै झारखण्ड से लाता हूॅ तथा दोगुने दाम में पंजाब मे बिक्री कर देता हूॅ। इससे मुझे भारी फायदा होता है।
दिनांक 06/08/2016 को थाना मिश्रित क्षेत्र मे अपने साथी सोनू सिंह के साथ मिलकर 01 महिला का मंगलसूत्र लूट लिये थे इस संबंध मे सोनू सिंह जेल चला गया था परन्तु करन सिंह उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा जिसके विरूद फरारी मे ही चार्जशीट माननीय न्यायालय भेज दी गयी थी तथा जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रू 25000/- का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था।
सीतापुर में हो रही चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने के सम्बन्ध में आनन्द कुलकर्णी, पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एक अभियान के क्रम में मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन व तौकीर अहमद खॉ, क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस की एक टीम गठित कर मु0अ0सं0 344/17 धारा 457, 380, 411 भादवि0 व 359/17 17 धारा 457, 380, 411 भादवि0 में 01 वर्ष से लगातार फरार चल रहा शातिर अपराधी सुनील पासी पुत्र सुरेश पासी निवासी दक्षिणपुरवा म0 बगहाढाक थाना बिसवां सीतापुर को कम्हरिया खुन-खुन तिराहा से गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

उपरोक्त वांछित अपराधी पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा 10000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त सुनील पासी उपरोक्त जनपद व गैर जनपद के थानों में लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल था, व थाने की सक्रिय सूची में शामिल था।

-सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।