हाईवे किनारे छात्रा के साथ छह युवकों ने किया गैंगरेप, एसएसपी ने कराया मुकदमा दर्ज

बरेली। थाना इज्जतनगर के अंतर्गत बड़ा बाईपास से लिंक रोड पर भगवानपुर धीमरी गांव के पास 12वीं की छात्रा से नहर मे छह युवकों ने गैंगरेप किया। युवकों ने चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। घटना 31 मई की है। पीड़िता ने घटना की शिकायत शनिवार को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दी। एसएसपी रोहित सिंह ने सजवाण ने मामले मे मुकदमा दर्ज कराकर खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। एसपी सिटी रविंद्र कुमार फोर्स के साथ आरोपियों की धरपकड़ में लग गए हैं। आरोपी सभी भगवानपुर धीमरी गांव के बताए जा रहे हैं, जिनमें एक शादीशुदा भी है। पुलिस को पता चला है कि सभी आरोपी पास के गांव भगवानपुर धीमरी के ही हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि 31 मई को दिन मे अपने घर के बाहर घूम रही थी। उसी दौरान उसका दोस्त स्कूटी से बाहर घुमाने के लिए ले गया। जहां दोपहर के करीब 3 बजे डोहरा रोड व बड़ा बाईपास के बाद भगवानपुर गांव की ओर स्थित नहर की पुलिया पार करने के बाद छह युवकों ने स्कूटी रोक ली। आरोपियों में से तीन युवकों ने उसे स्कूटी से नीचे खींच लिया और बाकी युवकों ने उसके दोस्तों को मारना शुरू कर दिया। दो युवकों ने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि उसके दोस्त को घायल करके खेत में फेंक दिया, और उसे जबरन खींचकर सूखी नहर में ले गए। इसके बाद सभी आरोपियों ने दुष्कर्म किया। आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर गांव की ओर भाग गए। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके दोस्त ने होश आने के बाद अपने घर फोन किया और घरवालों को बुलाया। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की आपसी बातचीत में उसने आरोपियों के नाम सुन लिए थे। पीड़िता ने आरोपी धर्मेंद्र, अनुज, विशाल, नीरज, अमित व नरेश के खिलाफ थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। छात्रा ने डर और बदनामी के चलते पांच दिन तक किसी को अपने साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताया। बहन को सहमी देखकर शनिवार को जब बड़ी बहन ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई। इसके बाद परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। छात्रा की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। छात्रा के अलावा उसके दोस्तों ने भी इस घटना का किसी से जिक्र नहीं किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।