हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

हरिद्वार /मंगलोर- मुस्तकीम हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। लोगों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया पूर्व विधायक ने दो दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा निवासी मुस्तकीम और नदीम के बीच 13 सितम्बर की शाम को उधार की रकम को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए नदीम ने सब्जी की दुकान में रखे चाकू से मुस्तकीम की छाती पर कई वार कर दिए। जिसके कुछ देर बाद मुस्तकीम की मौत हो गई। मामले में चार लोगों के खिलाफ का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपित तब से ही घरों से फरार हैं। आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। शनिवार रात को कस्बे में पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी एवं बसपा नेता डॉ. शमशाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद लोग कोतवाली में ही धरना देकर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों को बचाने का काम कर रही है। दबाव में रहकर पुलिस काम कर रही है। काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाएगी। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में नौशाद अंसारी, भूरा, साजिद, अलताफ शौएब आदि लोग मौजूद रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।