मुठभेड़ में पच्चीस हजार के इनामी समेत चार पशु तस्कर गिरफ्तार:हमले में दरोगा और सिपाही घायल

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बीती रात थाना खुटार क्षेत्र में एसओजी और पुलिस की पशु तस्करों के एक गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पच्चीस हजार के इनामी समेत चार पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनके तीन साथी मौका पाकर फरार हो गए है। इस दौरान पशुतस्करो ने कुल्हाड़ी और तमंचे की बट से हमला कर एक दरोगा और सिपाही को घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात एसओजी और थाना खुटार पुलिस की थाना क्षेत्र में सौफरी पुलिया के पास पशु चोरी की योजना बना रहे पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पशुतस्करो ने टीम ने फायरिंग भी की। टीम ने मोर्चा संभाला और थाना निगोही क्षेत्र निवासी सईद बंजारा,वकील उर्फ महतिया,इश्त्याक उर्फ कमांडो तथा जनपद लखमीपुर खीरी के कस्बा मितौली निवासी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सफी उर्फ सूफान, झन्डू उर्फ बाबा उर्फ अमरु उर्फ अनवार तथा भौंदा अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए।गिरफ्तारी के दौरान पशुतस्करो ने कुल्हाड़ी और तमंचे की बट से दरोगा ब्रजपाल सिंह और सिपाही अक्षय कुमार पर हमला कर उन्हें घायल कर।घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए खुटार पीएचसी पर भर्ती कराया गया है।पशु तस्करो के पास से तमंचे, धारदार हथियार व तीन गौवंशीय पशु भी बरामद हुए है एसपी एस आनंद ने बताया कि उक्त गैंग का सरगना सईद बंजारा है। बीते आठ अप्रेल को सईद बंजारा व गिरोह के अन्य सदस्य खुटार क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवन्त और कैहमरिया से पशुओ को चोरी कर पिकअप में लादकर ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो गिरोह पिकअप वाहन और पशुओ को छोड़ कर फरार हो गए।पुलिस को इनकी तलाश थी।सईद पर पच्चीस हजार की इनाम भी घोषित किया गया था।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।