पुलिस मुठभेड़ के साथ असलहा तस्कर व शार्प शूटर गिरफ्तार

वाराणसी-वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरस्कार घोषित अपराधी पांडेयपुर चौराहा पर मौजूद है जिससे मुखबिर की खास सूचना पर बनियापुर कि किसी आदमी की हत्या करने की बात कह रही थी की हत्या करने की बात कह रहे थे,
जिससे मुखबिर की सूचना पर मौके पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह मयफोर्स के साथ बनियापुर पुलिया के पास जैसे पहुचे तभी बदमाशों ने बोला कि भागो क्राइम ब्रांच वाले आ गए है मोटरसाइकिल सवार बदमाश ताबड़ तोड़ गोलिया चलाने लगे तभी मौके से चार बदमास भाग निकले तथा पुलिस आत्म रक्षा दो बदमाश को पकड़ लिया गया।।
जिसमे दोनो बदमासो ने अपना नाम 1-कल्लू शर्मा,2- बीरू तिवारी बताया जिससे उनसे फरार बदमासो का नाम पूछा गया जिसमे उन्होंने बताया कि सादिक,अभिषेक सिंह,इमरान,व जावेद चारो बदमासो का नाम बताया।।
पूछताछ के दौरान उन्होंने ये बताया कि हमलोग बिहार से अवैध शस्त्र लेकर बेचने की धंधा करते थे जिससे बिहार मुंगेर से असलाह मंगाकर वाराणसी व अन्य जिलों में कीमती दामो पर बचते थे और ये सादिक व प्रिंस गैंग के लिए भाड़े पर हत्या करते थे।
मौके पर मौजूद तीन अदद पिस्टल 32 बोर व तीन अदद जिंदा कारतूस दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर एक अदद रिवलबर 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस 32 बोर,, व दो अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा 22 बोर के व जिदा कारतूस एक 22 बार व 4000 नगद व तीन अदद मोबाईल विभिन्न कम्पनी व एक बिना नबंर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
जिससे अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।