दो समुदायों के बीच मारपीट में 10 लोग हुए घायल

आजमगढ़- आजमगढ़ के सरायमीर थानाक्षेत्र के बखरा गांव के दलित बस्ती पर मामूली विवाद में दबंगों ने गुरुवार रात साढ़े आठ बजे लाठी डंडे व चाकू छूरी से हमला करदिया था जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को आनन फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना दो समुदायकी होने के चलते तनाव की सूचना मिलने पर भारीपुलिस फोर्स के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पहुँच गए थे। शुक्रवार की शाम को भी मौके पर डीआईजी विजय भूषण व एसपी रवि शंकर छवि मौके पर पहुँच गए थे। डीआईजी व एसपी ने पीड़ितों को सांत्वना दीऔर भविष्य में सुरक्षा का भरोसा दिया। यहाँ शौचालय व आवास जैसी योजनाओं के बारे में भीजानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह नेबताया कि स्थिति कण्ट्रोल में है और अपनी से तरफ से आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया और मौके पर फोर्स तैनातकर दिया गया है। वहीं अस्पताल में भर्तीघायलों के अनुसार पुलिसघटना के 2 घंटे के बाद पहुँची। इस दौरान दबंग मनमानी करते रहे। बच्चों को भी नहीं छोड़ागया तो महिलाओं के अनुसार वस्त्र फाड़ दिए गए। वहीं पुलिस के बारेमें कहा कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन या किसी दल ने कोई मदद नहीं की।यही नहीं दलित बस्ती परयह तीसरा हमला है। इससेपहले भी मामले को दबायाजा चुका है। कभी कोई कार्रवाई हुई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ितों को घर वापस जाने में डर लग रहा है और मौजूदा सरकारसे न्याय की उम्मीद कम है।मिली जानकारी के मुताबिक़ बखरा गाँव निवासी 10 वर्षीय अमन पुत्र राम अचल गुरुवार की रात को लगभगसाढ़े आठ बजे गांव के रास्ते पर खड़ा था। उसीदौरान दूसरे बस्ती के युवक तेज़ रफ़्तार में बाइक लेकर जा रहे थे। रास्ते में खड़े होने की बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। बाइकसवार ने अपने बस्ती के लोगों को फोन कर दिया। खबर पाकर बस्ती के करीब25 की संख्या में युवक लाठी डंडा और चाकूछूरा लेकर दलितों के घरपर आ गए। आते ही दलित बस्ती के लोगों पर हमलाकर दिया। इस हमले में अमन के अलावा 40 वर्षीय सनोज, 35 वर्षीय राम अचल, 30 वर्षीय वित्म, 32 वर्षीय जग्गी, 30 वर्षीय अच्छेलाल, 40वर्षीय मिठाईलाल, 17वर्षीय सन्नी, 18 वर्षीय विशाल घायल हो गए। घटना की खबर पाकर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह समेत कई थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिसने सभी घायलों को खरेवां स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।