नाइजीरियन साइबर ठगी गैंग का एक और युवक फरीदपुर से गिरफ्तार, 30 लाख का बैंक खाता सीज

बरेली। मंगलवार को पुलिस ने नाइजीरियन ठग रॉबर्ट ओटेजेम गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 27 लाख रुपये बरामद किए है। साथ ही उसके अन्य खाते में जमा 30 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस गिरोह के सरगना रॉबर्ट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आपको बता दें कि एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि राबर्ट के पकड़े जाने के बाद पुलिस को पता चला कि फरीदपुर के भूरे खां की गौटिया के मोहल्ला ऊंचा नई बस्ती के रहने वाले हरपाल उर्फ मेंहदी हसन और उसका लड़का अरबाज भी इसमें शामिल है। राबर्ट साइबर ठगी करके रुपये मेंहदी के खाते में डालता था। मेंहदी को कुछ कमीशन काटकर यह रकम राबर्ट को देनी होती थी। पुलिस ने मंगलवार को मेंहदी के ही साथी ऊंचा मोहल्ला निवासी रुकसाद ऊर्फ रज्जन को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 27 लाख रुपये, एक कीपेड मोबाइल फोन बरामद किया। इसके अलावा इसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। उसमें तीस लाख रुपये है। पुलिस की पूछताछ में रुकसाद ने बताया कि नाइजीरियन गैंग ने बीते दिनों कानुपर की गणेश ईकोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मेल हैक करके उनके खातों से करीब ढाई करोड़ रुपए उड़ाए थे। ठगों ने उन रुपयों को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया थे। उसी रकम में से करीब 35 लाख 85 हजार रुपये रुकसाद के भी खाते में भेजे गए। जिसमें से करीब 6 लाख रुपये उसने खर्च कर लिए बाकी के 27 लाख रुपये उसने छुपाकर रख दिए। इसके बाद वह फरार हो गया। जब लगा कि मामला शांत हो गया है तो वह वापस आया। मगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रुकसाद ने बताया कि साइबर ठगी की यह रकम उसके खाते में कभी एक साथ पूरी नही भेजी गई। टुकड़ों में उसके पास पैसे ट्रांसफर किए जाते थे। कभी 25 हजार, तो कभी 50 हजार कई बार एक लाख रुपये से भी ऊपर ट्रांसफर किए गए। पूछताछ में रुकसाद ने बताया कि उसके खाते में यह पैसा 23 अगस्त से आना शुरू हुआ था। रुकसाद ने बताया कि वह मूल रूप से जरी का काम करता है। जरी के कारोबार के नाम से ही उसका आईसीआईसीआई बैंक में करंट अकाउंट है। इसलिए उसी खाते में ठग रकम भेजा करते थे। हालांकि रुकसाद ने अपने पर्सनल यूज के लिए उसी बैंक में अपना खाता खुलवाया है। जिसका इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं बताया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।