कारचोब कारीगर के घर हुई लूट के तीन आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। जिले मे 16 सितंबर को थाना बारादरी क्षेत्र मे लूट हुई थी। इस मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे पता चला कि इस लूट की घटना में पीड़ित के पिता की कार चलाने वाला ड्राइवर भी शामिल था। उसी ने घर की पूरी भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ ही लूट के माल को खरीदने वाले ज्वेलर्स शिवशंकर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी राशिद अली, अजय यादव, और इशरत अली उर्फ बब्लू शहदाना के रेलवे ग्राउंड में एक अन्य चोरी की योजना बना रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि थाना बारादरी के रबड़ी टोला मे हुई लूट को उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ इस लूट में इज्जतनगर का रहने वाला शमशेर नाम का व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी है। 16 सितंबर की रात करीब साढ़े दस बजे बारादरी के रबड़ी टोला मे कारचोब कारीगर के घर असलहों से तीन या चार बदमाश घुस गए थे। बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी के ताले तोड़कर लगभग पांच लाख के जेवर और 20 हजार की नकदी लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट भी की। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।