मिर्ज़ापुर-मामला अदलहाट थाना के पास शर्मा मोड़ का है।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के नेतृत्व में पूरे जिले में चलाए जा रहे अपराधी की रोकथाम एव अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दी की एक मार्शल गाड़ी जिसका नंबर UP-64 V 7317 तीन तस्कर उड़ीसा से सोनभद्र होते हुए वाराणसी जा रहे है।यह सुनकर अदलहाट थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरूप वर्मा के साथ और पुलिस टीम के साथ शर्मा मोड़ पहुचे इतने में सोनभद्र की तरफ से आ रही मार्शल गड़ी देख मुखबिर के इशारे पर पकड़ने के लिए रोकवाने की कोशिश की गई लेकिन तस्करो ने गाड़ी भगाने लगा लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा पकड़ा गया पकड़े गए तस्कर कुलदीप पुत्र बद्री , फूलचंद पुत्र स्व विश्वनाथ निवासी पिंडरा प्रदीप पुत्र मनोज निवासी त्रिलोचन जलालपुर जौनपुर को रंगेहाथ वाहन के ऊपरी हिस्से को काट कर बनाया गया डिग्गी से 64 किलो गांजा बरामद करने के साथ तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता।
रिपोर्टर-बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर
पुलिस ने 64 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
