16 मई को होने बाले तीन दिवसीय योग शिविर के लिए कसी कमर

आजमगढ़। योग गुरू स्वामी रामदेव का आगामी 16 मई से होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियों को लेकर सभी कमर कस लिये है। जगह-जगह जनजागरण यात्रा निकालकर आमलोगों को जागरूक करने की कवायद तेज हो गयी है। शहर के आईटीआई मैदान में 16, 17 व 18 मई को होने वाले योग शिविर के प्रचार-प्रसार में न सिर्फ पतंजलि के कार्यकर्ता लगे हुए हैं बल्कि समाज के विभिन्न वर्ग के लोग जैसे अधिवक्ता, चिकित्सक व शिक्षक भी योग जन जागरण यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए लोगों से आह्वान कर रहे हैं।
शुक्रवार को प्रमुख व्यवसायी राम अवतार जायसवाल के नेतृत्व में स्वतंत्र प्रकाश, प्रभु अग्रवाल, सुदामा, सुबेदार, विंदु भूषण, अवधेश चंद व भारत स्वाभिमान के प्रवक्ता कल्पनाथ सिंह के नेतृत्व में लव कुमार राय, विजेन्द्र पाण्डेय, रामलखन चौरसिया आदि जन जागरण यात्रा के कार्य में लगे हुए हैं।
स्वामी रामदेव के शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्यो की बैठक पठकौली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में जिला प्रचारक लालजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम सांकृत्यायन ने कहाकि यहां आयोजित योग गुरू का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट जायें। योग मनुष्य को निरोग बनाता है। सेवाब्रती यशवंत, योग प्रचारक विनोद व जिला मीडिया प्रभारी शैलेश ने योग शिविर को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील किया।
इस अवसर पर निरीक्षक शिवाजी राय, विद्या भारती के जिला मंत्री हरिसेवक पाण्डेय, व्यवस्थापक रामजीत पाण्डेय नगर प्रचारक अभय सहित आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।