ग्रैप्पलिंग मल्लयुद्ध राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर ओवर आल चैंपियन

कानपुर- मुरादाबाद में आयोजित ग्रेप्पलिंग मल्ल युद्ध की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शहर के खिलाड़ियों ने अपना भाग्य आजमाया। जिसमें खिलाड़ियों ने पदकों की झड़ी लगाते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराया। गौरतलब हो कि खेल विभाग मुरादाबाद के सहयोग से ग्रेप्पलिंग उत्तर प्रदेशद्वारा मुरादाबाद में सोनकपुर स्टेडियम में दो दिवसीय ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता समापन पर अपर जिलाधिकारी नगर जगतपाल सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रदेश के विभिन्न मंडलों मुरादाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ,वाराणसी, आजमगढ़ , गोरखपुर,बस्ती से विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिला पुरुष, खिलाड़ी शामिल थे ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक प्राप्त किए और प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता के बाद 25 और 26 मई को जीएफआई जूनियर राष्ट्रीय ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए टीमों का गठन भी किया जाएगा। कानपुर के टीम में ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, महासचिव कानपुर देहात विनीत सिन्हा, टीम कोच शिव सेवक शर्मा, मधु शर्मा, कु विनीता यादव के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महासचिव उत्तर प्रदेश रविकांत मिश्र ने बेहतरीन वक्तव्यों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व ग्रेप्पलिंग खेल के बारे में खिलाड़ियों को बताया। उन्होंने बताया ग्रेप्पलिंग भारतीय सभ्यता से जुड़ा हुआ खेल मल्ल युद्ध से जुड़ा हुआ है। आशीष यादव, अभिजीत सिंह, राहुल शोदिया, मधु शर्मा, अभिलाषा कटियार, विवेक, हिमांशु, अमन, वरुण सिंह,अमन दुबे, तान्या पाल, स्वप्निल गौतम, आंचल गौतम, मोहित कमल, पूर्णिमा, अर्चना सिंह, आर्यन वर्मा, अभय यादव, अभिजीत सिंह, अविनाश चंद्र, शाश्वत श्रीवास्तव, रोहित कुमार, राहुल पाल, आयुषी चौहान, ऋचा सिंह चौहान, वही ओर कानपुर देहात से मीनाक्षी, सान्या, शिवम, अर्थ यादव, आशीष, अभय श्रेया निगम, अभय मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, अथर्व श्रीवास्तव, संगम यादव, दुर्गेशवर श्रीवास्तव, नवीन दीक्षित, नीरज कुमार, नैंसी ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए कानपुर को मुरादाबाद में गौरवशाली बनाया।

-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।