फेल हुए छात्र छात्राओं ने बीकेडी चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनायें रवैया को लेकर परिवर्तन विद्यार्थी मंच के साथ कई विद्यार्थियो ने बी.के.डी. चैराहे पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालाl

छात्र नेता तरूण जिजौरिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बी.यू. प्रशासन ने जिस तरह से कापियाॅ जांची है वो पूर्णतः अशुद्धि पूर्ण हैंl कई ऐसे परीक्षाफल देखने को मिले जिनमें विद्यार्थी सभी विषय में पास हैंl परन्तु परिणाम फेल लिखा आ रहा हैl कई परीक्षाफल में विद्यार्थी विषयों में फेल होने के बावजूद उसका परिणाम पास आ रहा हैl अधिकांश विद्यार्थिओं के मानवाधिकार व पर्यायवरण अध्यन में लिखा वही जिनको मानवाधिकार व पर्यायवरण में अंक मिले हैंl उन्हे 1/2 व 1 नम्बर से थोक के भाव में फेल कर दिया गया। तथा अधिकतर विद्यार्थियों को अन्य विषयों में शून्य व 1 नम्बर दिया गया। विद्यार्थी सयंम बनाये रखे संघर्ष जारी हैl अभी विद्यार्थियों के आत्म हत्या की खबर मिली हैl जिन विद्यार्थियों के मन में ऐसा कुछ चल रहा है उनसे निवेदन है कि पहले वह अपनी नजरों में पास होl बी.यू. भले परीक्षा में फेल कर दे पर आपके ज्ञान को. अनुभव को कोई फेल नही कर सकता। यदि जल्द कोई कार्यवाही नही की गयी तो विद्यार्थी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे। सभी छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी झांसी के नाम ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर रवि कुमार, राघवेन्द्र कपिल, राजीव, राहुल, शिवानी जैन, सपना गुप्ता, ज्योति कुशवाहा , अभिलाषा तिवारी, खुशबू , दीक्षा , गौरव आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहें।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।