जुलूस को लेकर हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प :उपद्रवियो ने कई वाहनों को किया आग के हवाले

मध्यप्रदेश/शाजापुर- मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया| इस दौरान एक पक्ष की और से पथराव होने लगा और देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी बढ़ गई| हालात बिगड़ने की सूचना पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंचा और स्तिथि को काबू में करने के लिए उत्पात मचाने वाले लोगों को खदेड़ा| विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| स्तिथि नियंत्रण में बताई जा रही है| किसी भी प्रक्रार की अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा जा रहा है|

जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने कई वाहनों को आगे के हवाले कर दिया व कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की है| तनाव के बावजूद प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है| आईजी उज्जैन झोन राकेश गुप्ता के अनुसार किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है| एसपी ओर डीआइजी बल के साथ मौके पर है मौजूद है । शहर में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं माहौल ख़राब करने और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है|

गौरव व्यास, शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।