चालीस ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड!दरगाह पर सूची हुई चस्पा

पिरान कलियर/रुड़की- पांच करोड चौतीस लाख इक्कीस हजार चार सौ सतासी के चालीस ठेकेदारो को किया गया ब्लेक लिस्ट।अब चालीस ठेकेदार नही ले सकेगे दरगाह के ठेके।दरगाह प्रबंधतन्त्र ने बकाया ठेकेदारो की काली सूची दरगाह कार्यालय पर चस्पा की। बकाया ठेकेदारो मे मचा हडकंप।तीन चेहरे नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार।अधिकतर चेहरे दरगाह हितेसी
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार वक्क बोर्ड सी ई ओ अब्दूल अलीम अंसीरी व एस डी एम रूडकी निकिता खंडेलवाल ने दरगाह के करीब चालीस ठेकेदारो को ब्लेक लिस्ल.मे डालदिया है मंगलवार को दरगाह प्रबंधतन्त्र ने सभी करीब चालीस ठेकेदारो की काली लिस्ट दरगाह कार्यालय पर चशपा की है लिस्ट चस्पा होते ही बकाया ठेकेदारो मे हडकम्प मच गया। इनमे अधिकछर ठेकेदार ऐसे है जो अपने आपको दरगाह हितेशी बताते है लेकिन एक कहावत है हाथी के दांत दिखाने के ओर है ओर खाने के ओर असा ही धार्मिक स्थल पिरान कलियर मे होता है भले ही दरगाह प्रबंधतन्त्र ने बकाया ठेकेदारो की काली दिस्ट चशपा कर वाह वाही लूट ली हो लेकिन दरगाह के ठेकेदार व कुछ दरगाह कर्मी दरगाह को दिमक की तरह खा रहै है इनमे कूछ दरगाह के कर्मचारीयों का का भी डी एन ऐ जरूरी कुछ कर्मचारी चार हजार की सैलरी प ने वाले आखीर करोड पती कैस बन गये मामला ठेकेदारो का हो या हो ठेकेदारो का हो दरगाह के ठेकेदार अगर ठेके लेकर दरगाह को हानि पहूचा रहे है तो चार हजार की सैलरी वाले कर्मचारी केसे करोड पति बन गये यह.भी जाच का विषय है आखिर कार लम्बे समय से ठेकेदार व दरगाह प्रबंधतन्त्र आँख मे चोली खेलते आ रहे थे लेकिन दो हजार सतराह अटठार के ठेको डीएम हरिद्वार ने ठेकेदारो की कलाई खोल दी है लेकिन बडा सवाल यह है कि दरगाह को नूकसान पहूचाने वाले ठेकेदारो के साथ कूछ दरगाह के कर्मचारी भी है जो चार हजार रूपय प्रतिमाह उनकी सैलरी है ओर धरातल पर वो करोड पति है क्या दरगाह प्रबंधतन्त्र ऐसे दरगाह कर्मी यो को चिन्हित कर उन पर भी कार्यवाही करेगा एक परिवार अकेला दरगाह का मालीक बना हुआ है अब देखना यह होगा की दरगाह प्रबंधतन्त्र चार हजार प्रतिमाह कमाने वाले करोड पतियो की भी जिच करगा सी ई ओ वक्क बोर्ड अब्दुल अलीम अंसारी का कहना है की धीरे धीरे सब पर कारवाई होगी किसी को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।

-तसलीम अहमद,हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।