कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रात्रि भोजन करने के बाद करीब तीन दर्जन छात्रायें बीमार

कोंच(जालौन) कोंच की सुरही चौकी के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में कल रात्रि भोजन करने के बाद तकरीबन तीन दर्जन छात्राये अचानक बीमार पड़ गयी जानकारी के अनुसार कल रात्रि में विधालय में रहने बाली छात्राओ को रात्रि भोजन में आलू गोभी व रोटी दी गई थी इस भोजन को ग्रहण करने बाद छात्राये अपने होस्टल में जा कर सो गई कुछ समय उपरांत इन छात्राओ ने अपनी वार्डन वंदना वर्मा से पेट दर्द व उल्टी आने की शिकायत की इस पर वंदना वर्मा ने समझा बुझाकर इस मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन सुबह होते होते इन छात्राओ की हालत और बिगड़ गई इससे विधालय में हड़कम्प मच गया और विधालय के स्टाफ ने आनन फानन में इन बीमार छात्राओ को तत्काल ऑटो से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले गए जहाँ डॉक्टरों तत्काल उपचार दिया गया जैसे ही इस मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो वह तत्काल अस्पताल पहुचे और और इसकी पाकर उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी सीएचसी कोंच पहुचे और बीमार छात्राओ का हाल चाल जाना और डॉक्टरों को इनके समुचित उपचार के निर्देश दिए इस मामले पर उपजिलाधिकारी कोंच ने बताया बच्चों को रात्रि में जो भोजन दिया गया था वह ठीक नही था और उस भोजन को निर्माण करने में कोई न कोई घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था इस कारण इन बच्चियों की तबियत खराब हुई है अब बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है और भोजन बनाने बाले रसोइयों से एंव राशन क्रय करने बाले व्यक्तियों से भी इस सम्बंध में जानकारी जुटाई जायगी और इसमें जो भी दोषी पाया जायगा उसके विरूद्ध कढी कार्यवाही की जाएगी जिससे ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावर्ती न हो सके और जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भी भेजी जाएगी

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।