बरेली। बुधवार को पीसी आजाद इंटर कॉलेज मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अतुल कटियार व अटामांडा कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने स्टालों कर भ्रमण किया। प्रदर्शनी मे बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी मे 10 बच्चों को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र कुमार गंगवार ने बच्चों द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडलों और उनका प्रस्तुतीकरण किया। उसके लिए बच्चों की सराहना की। बच्चे जनपद, मंडल एवं राज्य स्तर पर सहभागिता कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी में 10 बच्चों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। जिसमें सचिन गौतम, जावेद खान, राजेंद्र कुमार, रागिनी, अलाशिया, तनिषा, आकांक्षा, सोनू कश्यप, आफिया, कोमल रहे। प्रदर्शनी के अवसर पर विज्ञान अध्यापक प्रमोद स्वरूप, गायत्री देवी, हेमपाल गंगवार, जलज सक्सेना, छदम्मी लाल, जयवीर तोमर, सुरेंद्र पाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव