रूडकी/हरिद्वार- दिल्ली में साबिया सैफी के साथ हुई दरिंदगी करने वालों पर आजतक कोई भी कार्यवाही नहीं होने से गुस्साए आज़ाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का पुतला जलाया गया और एक ज्ञापन थाना प्रभारी पिरान कलियर को सौंपा जिसमें मोजूद। गुलज़ार चौधरी नगर अध्यक्ष पिरान कलियर आज़ाद समाज पार्टी उत्तराखंड, नीरज कुमार विधान सभा अध्यक्ष A S P पार्टी पिरान कलियर मोहम्मद तालिब विधानसभा उपाध्यक्ष, दीपक कुमार युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, सुभम कुमार विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा, नितिन कुमार विधानसभा सचिव, एयाज, शादाब साबरी, मेहरबान, गुल्लू, सादाब बाला, मोनू साबरी, आसिफ अंसारी, आशु अंसारी, नदीम अंसारी, सर्जीव सबान साबरी, मेहताब, वारिस साबरी, व सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
– रूड़की से तस्लीम अहमद