बिहार: (हाजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत के मध्य विद्यालय जहाँगिरपुर सल्खन्नी दक्षनि के परिसर में वैशाली ज़िला संतमत सत्संग का विशेषाधिवेशन कार्याक्रम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्याक्रम की शिवकुमार चौधरी के नीर्दभन में संपन्न हुई,कार्याक्रम में मुख्य रुप से महात्मा स्वामी अरविंद बाबा एवं स्वामी राधे बाबा ने अपने संबोधन में सत्यसंग की महिमा व मानव शरीर के उपादेयता एवं ईश्वर भक्ति के संबंध में विस्तार पूर्वक लोगो को जानकारी दी,इस कार्याक्रम में समिति के ज़िला मंत्री नगेंद्र चौधरी,आयुष कुमार बन्टी कुमार शिव कुमार, अमित रंजन के अलावह सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
-नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
वैशाली जिला संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
