पीलीभीत – याेगी सरकार के चलते खुलेआम रिशवत की दुकान चला रहे है रिश्वतखाैर नही है इन्हे प्रशासन वा कानून का डर यह मामला पीलीभीत के ललाैरीखेडा का है जहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चान्दडान्डी विकास खंड ललौरीखेङा मे तैनात प्रधानाध्यापक मेवा राम अपनी दबंगई के बल पर छात्र छात्राओ और अभिभावको से रूपए लेकर जारी कर रहे है टी सी प्रमाण पत्र इस अबैध रूप से कार्य के चलते प्रधानाध्यापक काे नही है काेई डर
प्रधानाध्यापक की दबंगई रूपए लेकर जारी करते हैं प्रमाण पत्र
विकास खंड ललौरीखेङा जनपद पीलीभीत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चान्दडान्डी मे तैनात प्रधानाध्यापक मेवा राम अपनी दबंगई के बल पर छात्र छात्राओ और अभिभावको से रूपए लेकर टी सी प्रमाण पत्र जारी करते हैं । जब पत्रकार बंधुओ ने प्रधानाध्यापक से पूछा कि आप प्रमाण पत्र जारी करने के रूपये क्यो ले रहे हो तो वह पत्रकारो से अभद्रता करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए । जब ग्राम चान्दडान्डी के एक जनप्रतिनिधि ने इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापक मेवा राम उनसे भी अभद्रता करने लगे ।
योगीराज मे भी प्रधानाध्यापक खुलेआम अवैध रूप से छात्र छात्राओ और अभिभावको से रूपए लेकर सरकार के नियमो की धज्जिया उङा रहे है । यहा बङा सवाल यह है कि शिक्षा विभाग ऐसे दबंग प्रधानाध्यापक पर कव कार्यवाही करता है या प्रधानाध्यापक ऐसे ही अवैध वसूली करते रहेगे ।
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत