पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत मे देवहा नदी पर मिट्टी के खनन का कार्य चल रहा है जिसके चलते बहाँ के भठ्ठे ऐसाेशियन के अध्यक्ष मकदूम खाँ के पास पीलीभीत शहर विधायक सजय गंगवार के का फाेन आता है आैर फाेन पर शहर विधायक सजय गंगवार का कहना है मकदूम यार एक बात बतअाे अधिकारियों काे पैसे देकर विना NOC कराये विना राेयलटी जमा करे भठ्ठे चला लाेगे तुम अध्यक्ष हाे इसलिए तुमे फाेन किया आैर तुम लाेगा यह एक वार भी साेचते विधायक है मिलने नही आये तुम भठ्ठे वाले तहसीलदार आैर एस डी एम काे पैसे दे आते हाे आैर धीरे धीरे अपना काम करते रहते हाे, भाई हम हाेने कुछ नही देगे यह अाप समझ लाे आेर बिठा देगे जाँच उपर से जितनी राँयल्टी है उससे 30 गुना ज्यादा पेनल्टी है। अब अाप अंदाजा लगा लाे कितनी २ पेनल्टी है इसे पहले आप हमसे मिल लाे हमकाे दूवारा कहमा ना पड़े । यह बाेल रहे है सजय गंगवार के जिससे साफ पता चल रहा है कि आखिर विधायक के मन मे क्या है यह वाेल रंगदारी काे सही साबित कर रहे है।- पीलीभीत से ऋतिक द्विवेदी की रिपोर्ट
पीलीभीत बीजेपी विधायक मांग रहे रंगदारी: रंगदारी न मिलने पर जाँच बैठाने की धमकी
