बरेली। सफाई नायकों के ट्रांसफर को लेकर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पार्षद आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर बजट की बैठक में हंगामा भी हो चुका है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी इसे अपना अधिकार बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाषर्द इस पर वरिष्ठता सूची की अनदेखी का आरोप लगा रहे है। कुछ समय पहले नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने सफाई नायकों के वार्डों से स्थानांतरण किए थे। इस बात पर वार्ड 23 इंदिरानगर के पार्षद सतीश चंद्र कातिब ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सफाई नायकों को पार्षदों की संतुति के बाद ही स्थानांतरण करना चाहिए था। इसके साथ ही वरिष्ठता सूची के आधार पर स्थानांतरण की लिस्ट तैयार करना चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसको लेकर बजट सत्र की बैठक में हंगामा भी कर चुके हैं। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार का कहना है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। किसी किसी वार्ड में तीन-तीन सफाई नायक हैं जबकि कुछ वार्ड में एक या दो सफाई नायकों की नियुक्ति कर रखी थी लेकिन वार्ड 23 के सफाई नायक दो दो बार वार्ड अकेले देख रहे थे। जिसको लेकर पार्षद और नगर निगम अधिकारियों में रार पड़ चुकी है। पार्षद सतीश चंद्र कातिब उर्फ मम्मा का कहना है कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव