हत्या का मुकदमा दर्ज न करने पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर निलंबित

बरेली। हत्या को आत्महत्या बताने वाले इंस्पेक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया इसके साथ ही इस बात को लगभग डेढ़ माह तक छुपाए रहे। नए कप्तान को जब इसका पता चला तो उन्होंने इंस्पेक्टर को फटकार लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही करार देते हुए निलंबित कर दिया। थाना प्रेमनगर के भूड़ में अतुल गुप्ता की हत्या के मामले को भी पुलिस डेढ़ महीने तक दबाए बैठी रही। 18 अगस्त को अतुल गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने इस मामले में नामजद शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जानकारी होने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इसकी जांच सीओ प्रथम से कराई। जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत इंस्पेक्टर से की थी लेकिन उन्होंने लापरवाही बरतते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। जांच रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने उन्हें लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर शुक्रवार की दोपहर में निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज अपने काम को ईमानदारी से करें। यदि किसी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।