अधिकारियों की मिलीभगत के चलते काेटेदार चलाता है अपनी मनमानी

पीलीभीत – डीएसओ के आदेश पर काेटेदार लाेगाे काे देता है अनुप्रिया नमक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की कल्पना की थी, मगर लगता है उत्तर प्रदेश की जनता को अभी इस भ्रष्टाचार की आग में और जलना है, अधिकारियों की शह पर योगीराज में खुलेआम मनमानी की जा रही है जनता के द्वारा अधिकारियों से लगातार की जा रही शिकायतों का भी इन माफियाओं पर किसी तरह का भी कोई डर नहीं है।
उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में कस्बा जहानाबाद की जहां पर डीएसओ पीलीभीत की शह पर राशन कोटेदार राशन लेने आने वाले ग्राहकों को जबरदस्ती अनुप्रिया नमक को देते हैं और ग्राहक द्वारा नमक न लेने पर राशन न देने की धमकी देते हैं मजबूर होकर ग्राहक नमक को ले लेता है और साथ ही साथ कोटेदार सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन में ग्राहक के साथ घटतौली भी करता है,घटतौली पकड़े जाने पर कोटेदार का एक सा जवाब कि हमें बोरी सहित वजन राशन मिलता है,इसलिए हम ग्राहक के द्वारा लाये गए थैला का बजन का राशन नहीं देंगे।
अब सवाल यह उठता है कि अगर यह कोटेदार यह सब गलत कार्य कर रहे हैं तो शासन और प्रशासन द्वारा कोटेदारों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, क्या प्रशासनिक अधिकारी इन कोटेदारों को सह दे रहे हैं,इसी बात की पुष्टि करने के लिए संवाददाता राजेश गुप्ता ने डीएसओ पीलीभीत को फोन कर उक्त प्रकरण से संबंधित जानकारी लेने की कोशिश की तो डीएसओ पीलीभीत ने फोन पर ही बताया की राशन कोटेदारों को विभाग की तरफ से किसी प्रकार का भी नमक नहीं दिया जाता है और अगर वह नमक बेच रहा है तो उसकी अपनी मर्जी है हम उस पर किसी तरह की भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकते और घटतौली के बारे में डीएसओ पीलीभीत ने बताया कि प्रत्येक यूनिट के हिसाब से जो भी सरकार के द्वारा निर्धारित राशन है वह पूरा ग्राहक को दिया जाएगा उसमें किसी प्रकार की भी घटतौली नहीं की जाएगी ग्राहक द्वारा लाए गए वजनदार थैले का वजन के अनुसार राशन कोटेदार को राशन देना होगा,
फिलहाल क्षेत्र में कोटेदारों के द्वारा नमक की कालाबाजारी खुलकर हो रही है मगर डीएसओ पीलीभीत ने कारवाई करने से साफ मना कर दिया इससे साफ नजर आता है कि इन कोटेदारों पर प्रशासनिक अधिकारियों की छत्रछाया है,
सवाल-योगीराज में क्या इन कोटेदारों पर अधिकारियों के दुआरा कोई कार्यवाही नहीं होगी अगर कार्यवाही हाेगी ताे कब क्या ऐसे ही चलता रहेगा काेटेदार का गपला ।

ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।