नई दिल्ली- नरेंद्र मोदी सरकार ने आज मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह अभी अस्थाई तौर पर पीयूष गोयल बने वित्त मंत्री. खराब सेहत के कारण यह बदलाव किया गया. जबकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय से स्मृति ईरानी को हटा दिया गया है. स्मृति ईरानी अब केवल कपड़ा मंत्रालय देखेंगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय राज्यवर्धन राठौड़ को दिया गया. जेटली के ठीक होने तक पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. स्मृति इरानी के पास अब कपड़ा मंत्रालय का ही प्रभार रहेगा. आपको बता दें कि अरुण जेटली का सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. अस्पताल का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है. एम्स के मीडिया ऐंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन और डॉक्टर आरती विज ने कहा, ‘किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. किडनी दानकर्ता और प्राप्तकर्ता दोनों की हालत स्थिर है.’