सीएम नीतीश ने मखदूम ए जहां हजरत शेख सरफुद्दीन याहिया मनेरी के 657 वे उर्स के मौके पर की चादरपोशी

पटना : बिहार इन दिनों सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है। बिहार के कई जिले सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना की मशहूर हजरत मखदूम शाह की मजार पर पहुंचे और वहां चादरपोशी कर राज्य में अमन-चैन की दुआ की। इस दौरान दरगाह के सज्जदानशीं सैय्यद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनमी ने सीएम नीतीश कुमार के लिए दुआ की। बता दें कि पटना सिटी के मित्तन घाट पर स्थित हजरत मखदूम शाह की दरगाह का 254वां सालाना उर्स चल रहा है और आज उर्स का दूसरा दिन है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दुआ करते हुए सैय्यद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनमी ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की सुख-शांति के लिए दुआ करने आए हैं। वो बिहार जो सांप्रदायिक सद्भाव के लिए देश का आदर्श रहा है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह आदर्श पहले से भी ज्यादा मजबूत हो। दरगाह पर चादरपोशी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दरगाह के हॉल में बैठकर सूफी-कव्वाली का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान जदयू नेता अशोक चौधरी, पटना की मेयर सीता साहू, जदयू नेता आनंद अरोड़ा समेत कई बड़े नेता शामिल रहे।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।