सपा ने भव्य कार्यक्रम कर मनाई महाराणा प्रताप की जयंती:अखिलेश ने कसे भाजपा पर तंज

लखनऊ- महाराणा प्रताप की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम जहा एक तरह जयंती मना रहे है , महाराणा प्रताप जी के बारे में बाते कर रहे है , तब दूसरे जगहों पर हलचल मची हुई है ।

अगर कोई आदर्श वीर है तो वह महाराणा प्रताप जी को ही कहा जा सकता है । जानकारी के अनुसार इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा हमने महाराणा प्रताप के सम्मान के लिए आज आयोजन किया है । जिसके लिए हमने छुट्टी भी घोषित की थी । भाजपा वाले कैसे कह सकते है कि हम किसका सम्मान करे किसका नही ।

उन्होंने कहा कि इतना रंगबिरंगा कर्यक्रम कही भी लखनऊ में न हुआ होगा , जितना आज यहाँ हो रहा है । समाज को बनाने में सबका सहयोग है , देश के सभी लोग उनका सम्मान करते है । चुनाव आ गया है तो इन लोगो ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला उठा दिया । सवाल है नौकरी , सवाल है किसानों की समस्या पर उस पर चर्चा नही हो रही ।
अखिलेश यादव – प्रधानमंत्री जी इंग्लैंड में भाषण कर के आये है , पर उनसे विकास की बाते नही सीखी ।प्रधानमंत्री जी इंग्लैंड में भाषण कर के आये है , पर उनसे विकास की बाते नही सीखी ।
हम समाजवादी लोग कभी भी इस समाज का सम्मान कभी खत्म नही होने देंगे । आप हमारी पगड़ी बचाओ हम आप की पगड़ी बचायेंगे । सपा सरकार के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता भगवती सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राज किशोर सिंह, पंडित सिंह, अभय सिंह, डा अश्वनी सिंह, प्रदीप सिंह बब्बलू, गीता सिंह आदि नेता व छत्रिय समाज के लोग कलरफुल पगड़ी पहनकर उपस्थित रहे।

– लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।