राजस्थान में बाहरी और दागियों को लेकर कांग्रेस के भीतर बढा विरोध: राहुल गांधी को लिखी गई चिट्ठी

राजस्थान/जयपुर- विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस राजस्थान में भी मध्य प्रदेश जैसी स्थिति का सामना कर रही है। दागियों और बाहरी नेताओं के टिकट की दौड़ में शामिल होने से कांग्रेस के भीतर से ही इसका लगातार विरोध हो रहा है। कांग्रेस दफ्तर पर इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन नेताओं की ओर से हो रहा है। ये सब तब है जब 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पार्टी जल्दी ही जारी करने वाली है।राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी स्क्रीनिंग कमेटी ने आज बुधवार को पूर्व सांसदों, लगातार दो बार चुनाव हारने वाले नेताओं और दागी दावेदारों को टिकट नहीं देने की बात को फिर से कही है।इसमें मुश्किल ये है कि पिछली चुनाव में हार की बात तो कही गई है लेकिन हार के अंतर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता, अपन खेमे के कई लोगों को टिकट नहीं दिलवा पा रहे हैं। दोनों ही नेताओं का कहना है कि बीते चुनाव में कुछ बड़े नेता हारे थे लेकिन उनकी उम्मीदवारी को इससे रद्द नहीं कर सकते।कांग्रेस की जिला और ब्लॉक कमेटी कांग्रेस में बाहरी और दागियों के आने और इनको टिकट दिए जाने की चर्चा के बाद लगातार विरोध जता रही हैं। कांग्रेस की जिला और ब्लॉक कमेटियों के अध्यक्षों ने चित्तौड़गढ़ की बेगन विधानसभा से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बिधुड़ी का नाम पैनल में होने को लेकर राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया है कि उनका नाम भेजा ही नहीं गया लेकिन फिर भी लिस्ट में सबसे ऊपर है, आखिर ये कैसे हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।