गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 सीएम योगी ने किया शुभांरम्भ

गौतमबुद्धनगर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत युवाओ का देश है यहा पर दो तिहाई आबादी युवा है। युवा वर्ग का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है और हमारे युवाओ में आगे बढ़ने की क्षमता से परिपूर्ण है। अतः समस्त युवा गौतमबुद्ध के बुद्धम शरणम गच्छामी एव अप दीपो भव सूत्र को अपने जीवन में अनुशरण करते हुए आगे बढेगे तो उनके विकास के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का विकास भी सम्भव हो सकेगा।

यह उदगार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध विश्वविघालय के आॅडोटोरियम में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर उन्होने युवाओ को प्रेरणा देते हुए कहा कि सम-विषम परिस्थितियो में सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढना चाहिये। उन्होने युवाओ को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार में प्रदेश के बेरोगार युवाओ को अब प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशो में रोजगार के लिये भटकना नही पडेगा, क्योकि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी जनपदो के उद्योगो का विकास तेजी से किया जा रहा है ताकि युवाओ को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होने बताया कि प्रदेश के युवाओ को चिंतित होने आवश्यकता नही है क्योकि प्रदेश में युवाओ के रोजगार की अपार सम्भावनाये है।उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने के दिशा में बडे स्तर पर योजना संचालित कर रही है, जिसके तहत भारत के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्र्टाअप योजना के तहत पूरे प्रदेश में साढे चार लाख युवाओं का स्किल डवलपमैंट कराया गया है, जिसके सापेक्ष ढाई लाख युवाओं को रोजगार विगत एक वर्ष के अन्दर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त प्रकार के कामगारों को आगे बढाने एवं उन्हें सम्मान पूर्वक कार्य करने के लिये एक डिस्ट्रिक एक प्रोडक्ट योजना के अन्र्तगत जोड़़ते हुये उन्हें ग्रामीणों में ही सम्बन्धित टॅूल उपलब्ध कराते हुये बडे स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 नगर निगमों में 10 लाख स्ट्रीटलाईट लगी हुयी है जिनमें से हमारे प्रयासो से 7 लाख स्ट्रीट लाईटो को एल0ई0डी0 मेें बदल दिया गया है। जिस कारण 90 प्रतिशत उर्जा की बचत के कारण सरकार को 125 करोड रुपये का लाभ हो रहा हैं। इसी के साथ साथ पूरे प्रदेश 4 करोड़ परिवारों को एलईडी बल्व उपलब्ध कराये गये है। इस धनराशि को गरीबो के लिए प्रदेश में संचालित योजनाओ पर खर्च किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मशीनों से राशन वितरण कर गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गयी है। पूरे प्रदेश भर में 30 लाख फर्जी राशन कार्डो को निरस्त किया गया है जिससे प्रदेश को 360 करोड़ की बचत हो रही है। मुुख्य मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय प्रागंण को पर्यावरण के अनुकूल वातावरण तैयार करने में आगे बढ़ रहा है। जिसमें सौर उर्जा का 3.34 मेघावाट का प्लांट संचालित किया जा रहा है, इसी के साथ साथ 3 एकड़ में गीता उपवन का शुभारम्भ किया गया। हीरो साईकल के साथ एमओयू साईन किये गये है जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रागंण में प्रथम चरण में 200 साईकल संचालित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने किसानों से भी वार्तालाप किया और कहा कि प्रदेश एवं भारत सरकार के द्वारा किसानों के हितार्थ कार्य किया जा रहा है और उनके विकास की अनेकों योजनाये संचालित करते हुये डीबीटी के माध्यम से किसानों को सीधे उनके खातों में धनराशि भेजी जा रही है। उन्होने जेवर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में किसानों का आहवान किया कि उनके द्वारा इसमें सहयोग प्रदान किया जाये और यदि कोई समस्या हो तो उसे वार्तालाप के माध्यम से हल करने पर बल दिया। उन्होनें एयरपोर्ट बनने पर क्षेत्र के विकास के बारे में भी किसानों को अवगत कराया।

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि इस विश्वविद्यालय में देश के लगभग सभी राज्यों के छात्र है और 12 देशो (मुख्य रुप से बौद्ध अध्ययन में) के छात्र भी विश्वविद्यालय में सम्मिलित हुए। उन्होने यह भी अवगत कराया कि नये सत्र 2018-19 के शुरु होने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहली बार छात्रो को सम्बोधित किया।

आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिहं, विधायक तेजपाल नागर, आयुक्त मेरठ मण्डल अनीता मेश्राम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण आलोक टंडन, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जिला अधिकारी बीएन सिह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 राकेश चन्द्र शर्मा, अपर जिलाधिकरी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी राजस्व केशव कुमार अन्य अधिकारी गण एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।