आपके पास पंजीयन है तो 200 ₹ आएगा बिजली का बिल: लाभ लेने के लिए कार्यालय पर लगी भीड़

मध्यप्रदेश/शाजापुर- बड़े-बड़े बिजली के बिल से परेशान गरीब उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश ने दो अलग-अलग योजनाएं लागू की है। पहली योजना में जून माह तक की बकाया राशि माफ की जाएगी तो दूसरी योजना में 100 यूनिट तक उपभोक्ताओं को मात्र २००रुपए का बिल जमा करना होगा।इस योजना का लाभ 1जुलाई से उपभोक्ताओं को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए बिजली कंपनी कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन लेने और जमा करने के लिए बिजली कंपनी में गरीब उपभोक्ताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई है। अब तक ४०० उपभोक्ताओं ने फार्म जमा किए हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और मजदूरों के परिवार वालों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें अब बिजली कंपनी के भारी-भरकम बिल से निजात मिलने वाली है। राज्य शासन से बिजली कंपनी को हाल ही में आदेश आए हैं कि गरीब परिवार और मजदूरों के घरों में बिजली कनेक्शन पर आगामी 1 जुलाई से मात्र 200 रुपए का बिजली बिल जमा करना है। शासन से आए आदेशानुसार बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी गरीबों और मजदूर डायरी वालों की जानकारी कैंप लगाकर जुटा रहे हैं।

– गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।