लखनऊ- उत्तर प्रदेश में इस साल के शुरुआती डेढ महीने में फिरौती, अपहरण, झपटमारी और डकैती के मामलों में कमी आई है. लेकिन हत्या, लूट, आगजनी और बलात्कार के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में एक जनवरी 2018 से 15 फरवरी तक की अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में हत्या के 446, लूट के 447, आगजनी के 11, फिरौती के लिए अपहरण के चार, छीना झपटी के 14, डकैती के 22 और बलात्कार के 397 मामले दर्ज हुए हैं.
विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछले साल एक जनवरी से 15 फरवरी 2017 के सापेक्ष एक जनवरी से 15 फरवरी 2018 तक की अवधि में फिरौती के लिए अपहरण के मामलों में 20 प्रतिशत, छीना झपटी के मामलों में 48 प्रतिशत से अधिक, डकैती के मामलों में 8.33 प्रतिशत तक की कमी आई है. जबकि हत्या के मामलों में 2.53 प्रतिशत, लूट के मामलों में 20.49 प्रतिशत, आगजनी के मामलों में 120 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 11.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा