गाजीपुर- हालिया संगठनात्मक बदलाव पर पार्टी में शुरू हुए आंतरिक विरोध को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की भृकुटी तन गई है। जहां उन्होंने वाराणसी-आजमगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर डॉ.मदन राम को तत्काल हटा कर इलाहाबाद-मीरजापुर मंडल भेज दिया गया है। उनकी जगह वाराणसी-आमजगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर इंदल राम की नियुक्ति हुई है। इंदल राम पार्टी के पुराने चेहरे हैं। बलिया के जिलाध्यक्ष रहे। फिर मंडल कोआर्डिनेटर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके थे। उधर पूर्व एमएलसी और वाराणसी मंडल के कोआर्डिनेटर सुबोध राम का पर कतरते हुए सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सिमट दिया गया है। जाहिर है कि इस बड़ी कार्रवाई का संदेश नीचे तक गया है। विरोध करने वाले सकते में आ गए हैं। हाई कमान माना कि यही लोग संगठनात्मक बदलाव के खिलाफ बगावत को हवा दे रहे थे। मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले चीफ जोनल कोआर्डनेटर डॉ.कुरील ने रामप्रकाश गुड्डू की अगुवाई वाली गाजीपुर की पूरी जिला कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित कर दी थी। नए जिलाध्यक्ष के रूप में जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष रहे कमलेश गौतम को नियुक्त कर दिए थे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर