हरिद्वार- आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी व विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा रुड़की के सिविल लाइन पोस्ट आफिस कैम्पस में पासपोर्ट कार्यलय का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विधायक जी द्वारा मा० मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का व मा० विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया गया। इस दौरान उनहोंने कहा कि यह अच्छी सोच का नतीजा है अब लोगों को इस कार्यालय से सहूलियत मिलेगी।अब पासपोर्ट की समस्या के लिए भटकना नही पडेगा। इस अवसर पर अधिकारीगण व स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार