सैययदराजा के सोगाइ व नरायनपुर गाँव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की खुली पोल

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा मौसम विभाग के सूचना के आधार पर पूर्वाचल में बीते 72 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से पूरे पूर्वाचल से खबरें आ रही है कि कच्चे मकान गिर रहे है वही चंदौली जनपद के सोगाई मे चार और खेदाई नरायनपुर मे तीन कच्ची दीवार गिर चुकी है क्षेत्र में आज लगभग दर्जन भर से ज्यादा मकान गिरे है और कुछ ग्रामीण घायल भी हुए हैं।जबकि सरकार का दावा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सवा सौ करोड़ लोगो को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है।लेकिन दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ग्राम प्रधानों की पोल खोल कर रख दी। जनपद के ग्राम प्रधानों पर ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप है कि आवास और शौचालय पात्रों को लाभ न देकर अपात्रों को दिया जा रहा है सत्य साबित होता दिख रहा है। जबकि बीते दिनों चंदौली जिले के सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ०महेन्द्रनाथ पांडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चंदौली जिले के मधुवन गांव में मंच के माध्यम से बताया।की पच्चानवे प्रतिशत विकास हो गया है उस पच्चानवे प्रतिशत विकास का चेहरा देखना हो तो चकिया के सिकन्दरपुर, गोगहरा व पचफेड़वा गांव में देखा जा सकता है।यह गरीब ग्रामीण बगैर आशियाना और शौचालय के बेहाल उन जनप्रतिनिधियों से यही कह रहे हैं वादा तेरा वादा कहां गया तेरा वादा।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।