सीबीआई का फर्जी इन्स्पेक्टर अवैध बसूली करता हुआ पकड़ा गया

कोंच(जालौन) – कोंच कोतवाली के ग्राम विरगुआं बुजुर्ग में कई दिनों से सी बी आई का एक फर्जी इन्स्पेक्टर बनकर गाँव के लोगों को डरा धमकाकर अवैध बसूली करता हुआ पकड़ा गया उसके पास से एक स्कॉट गाडी यू पी 16 एन 0460 वी मौके पर बरामद हुई कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह फर्जी सी बी आई का इन्स्पेक्टर लोगों को अपने आप को इन्स्पेक्टर बताकर कि हम जांच करने आये है और हम सी बी आई के दिल्ली कार्यालय में तैनात है और हमें तुम्हारे गाँव के कई मामलों की जांच करनी है और हमें मन माफिक रुपये की मांग की इस फर्जी इन्स्पेक्टर से लोगो ने जब आई डी कार्ड माँगा तो वह नकली निकला मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और कोतवाली लाकर उससे अच्छे ढंग से पूंछ तांछ की तो उसने अपना नाम जीतेन्द्र सिंह उर्फ़ जीतेन्द्र तिवारी उर्फ़ राज तिवारी पुत्र प्रताप सिंह निबासी ग्राम जगम्मन पुर थाना रामपुरा जिला जालौन और सहसो जिला इटावा भी बताया है उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है इस फर्जी इन्स्पेक्टर को पकड़ने बाली टीम में कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा दरोगा बीरेंद्र सिंह अंडर ट्रेनिग दरोगा योगेश पाठक सिपाही आनंद तिवारी सिपाही श्याम सुंदर सिपाही अजीत कुमार सिपाही गौरब कुमार और सिपाही सतेंद्र सिंह जाट है जिन्होंने कड़ी मेहनत करके उक्त फर्जी इन्स्पेक्टर को पकड़वाने में सराहनीय भूमिका निभाई है लेकिन इस फर्जी इन्स्पेक्टर को कुछ दलाल टाइप के लोग कोतवाली में जमे रहे और फर्जी इन्स्पेक्टर को छोड़ने की जुगत में लगे रहे लेकिन कोंच पुलिस ने फर्जी इन्स्पेक्टर को ना छोड़ने से इनकार कर दिया और यह विचारे दलाल मन मसूद कर चुपचाप कोतवाली से खिसक लिये।

*फर्जी इन्स्पेक्टर के विरुद्ध जनपद के कई थानो में दर्ज हैं मुकद्दमे*
*कोंच*(जालौन)कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया है कि पकडे गए फर्जी सी बी आई के इन्स्पेक्टर जीतेन्द्र सिंह उर्फ़ जीतेन्द्र तिवारी उर्फ़ राज तिवारी पुत्र प्रताप सिंह निबासी ग्राम जगम्मन पुर थाना रामपुरा जिला जालौन एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर कई अपराधिक बारदातों को लेकर लंबा चोडा इतिहास है और इस पर जनपद के कई थानो में मुकद्दमा पंजीकृत है जिनमे मुकद्दमा अपराध संख्या 92/11 धारा 3 यू पी गुंडा एक्ट थाना कुठौन्द मुकद्दमा अपराध संख्या 188/11धारा 498 ए 304 बी आई पी सी 3/4डी पी एक्ट थाना डकोर मुकद्दमा अपराध संख्या 2702/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली उरई मुकद्दमा अपराध संख्या 2701/15 धारा 171 386 420 आई पी सी थाना कोतवाली उरई मुकद्दमा अपराध संख्या 503/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली उरई मुकद्दमा अपराध संख्या 285/17 धारा 419 420 454 आई पी सी थाना माधौगढ़ मुकद्दमा अपराध संख्या 286/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली माधौगढ़ मुकद्दमा अपराध संख्या 145/18 धारा 419 420 170 386 आई पी सी थाना कोतवाली कोंच और मुकद्दमा अपराध संख्या 146/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कोंच के ऊपर बिभिन्न थानो में मुकद्दमा चल रहे है इस फर्जी इन्स्पेक्टर को आज जेल भेज दिया है।
-जालौन से अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *