सम्भल – मानव विकास जन सेवा समिति के कार्यकर्ता शंकर कॉलेज चौराहे पर इकट्टा हुए और समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नाज़िम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया क्योंकि मंदसौर(म0 प्र0) की मासूम 07 वर्ष की बच्ची के साथ घोर,अमानवीय अत्याचार के लिए अपराधियो को बीच चौराहो पर संगसार करने की सरकार से कानून बनाकर माँग की।समिति कार्यकर्ता बेटियो हम शर्मिंदा हैं, बलात्कारियो को फाँसी जल्द दो,मन्दसौर की मासूम को इंसाफ दो,संस्कृति के बलात्कारियो को फांसी दो के नारे लगा रहे थे।
इस प्रदर्शन में मुअज़्ज़म ख़ाँ, मास्टर सफ़दर अल्वी,मोहसिन अली,SD अली,साकिब अल्वी, हाजी मेराज यासीन अंसारी, गजराज सिंह, कैलाश सिंह, महावीर यादव, डॉक्टर शावेज़,अमान ख़ाँ, हाजी हबीब,आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट